Na, tu, ev, aham’, jaatu, na, aasam’, na, tvam’, na, ime, janaadhipaH,
Na, ch, ev, na, bhavishyaamH, sarve, vayam’, ataH, param’ ||12||
Translation: (Na, tu) neither (ev) is only (aham’) I (jaatu) at any time (na) not (aasam’) was, or (tvam’) you (na) were not, or ( ime) these (janaadhipaH) kings (na) were not there (ch) and (na) nor (ev) is only (ataH) this (param’) beyond (vayam’) we (sarve) all (na) not (bhavishyaam’) will be. (12)
Neither it is that I was not there at any time or you were not there or these kings were not there, and nor it is that we will not be there beyond this.
न, तु, एव, अहम्, जातु, न, आसम्, न, त्वम्, न, इमे, जनाधिपाः,
न, च, एव, न, भविष्यामः, सर्वे, वयम्, अतः, परम्।।12।।
अनुवाद: (न) न (तु) तो ऐसा (एव) ही है कि (अहम्) मैं (जातु) किसी कालमें (न) नहीं (आसम्) था अथवा (त्वम्) तू (न) नहीं था अथवा (इमे) ये (जनाधिपाः) राजालोग (न) नहीं थे (च) और (न) न ऐसा (एव) ही है कि (अतः) इससे (परम्) आगे (वयम्) हम (सर्वे) सब (न) नहीं (भविष्यामः) रहेंगे। (12)